कारखाना पंडरिया : 11 दिसंबर को शक्कर वितरण की अंतिम तिथि निर्धारित

कारखाना पंडरिया : 11 दिसंबर को शक्कर वितरण की अंतिम तिथि निर्धारित

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्या., पंडरिया ने अपने अंशधारी सदस्यों को आर्थिक लाभ देने की पहल जारी रखते हुए इस वर्ष भी रियायती दर पर शक्कर वितरण की घोषणा की है। पेराई सीजन 2025–26 के संचालन को देखते हुए कारखाना प्रबंधन ने 11 दिसंबर को शक्कर वितरण की अंतिम तिथि निर्धारित की है।
कारखाना प्रशासन ने समस्त अंशधारी सदस्यों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि तक अपना शक्कर उठाव सुनिश्चित करें। प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि 11 दिसंबर के बाद रियायती दर पर शक्कर वितरण का लाभ उपलब्ध नहीं होगा। यह निर्णय सहकारी भावना को सुदृढ़ करते हुए अंशधारकों को सीधे लाभ पहुंचाने की दिशा में कारखाने की सकारात्मक पहल माना जा रहा है ।
अंशधारी सदस्यों को सूचित किया गया है कि निर्धारित समय पर अपना शक्कर ले जाये और इसका लाभ उठये.



