कारखाना पंडरिया : मनमानी तरीके से कर रहा है किसानों को गन्ने की भुगतान. बीज और खाद के लिए परेशानी

कारखाना पंडरिया : मनमानी तरीके से कर रहा है किसानों को गन्ने की भुगतान. बीज और खाद के लिए परेशानी
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना बेचे हुए किसानों को अभी भी भुगतान राशि पूरा प्राप्त नहीं हुआ है. आपको बता दे कि नवंबर में कारखाना पेराई सत्र प्रारंभ हो गया था लेकिन अभी तक जनवरी तक का ही भुगतान राशि किसानों को किया गया है.जिसके वजह से किसानों को विभिन्न समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
भुगतान राशि बाकी
अक्टूबर नवंबर में गन्ना पेराई कारखाना मे प्रारंभ हो गया था. बड़ी मुश्किल के साथ जनवरी तक का हीं किसानों को भुगतान राशि दिया गया है. और फरवरी मार्च अप्रैल का भुगतान राशि बाकी है.
बीज और खाद लेने में परेशानी किसानो को
आपको बता दें कि किसानो के पास बीज और खाद लेने के लिए भी पैसे नहीं है. पूर्व में जो पैसा कारखाना ने किसानों को भुगतान किया था वह अन्य कार्यों मे खत्म हो गया है. और किसानों को बीज खाद लेने में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
भुगतान की मांग.
किसान भाई चाहता है कि जितना भी राशि बचा है उसे कारखाना एक मुक्त भुगतान करे. ताकि बीज खाद संबंधित समस्या का सामना किसान भाइयो को करना ना पड़े.