World
F-16 Package: भारत को झटका, अमेरिकी कांग्रेस ने पाक के एफ-16 पैकेज को दी मंजूरी

F-16 Package: अमेरिकी कांग्रेस ने पाकिस्तान के F-16 विमानों के मरम्मत पैकेज के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद विरोधी गतिविधियों में एक बड़ा सहयोगी है। पहले से चली आ रही नीति के हिसाब से अमेरिका बेचे गए हथियारों की मरम्मत के लिए काम करेगा।