व्यय प्रेक्षक प्रवीण रंजन ने लेखा दल एवं एमसीएमसी कक्ष का किया अवलोकन


राजनीतिक विज्ञापनों एवं पेड न्यूज के संबंध में ली जानकारी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा ने जिले में लोकसभा निर्वाचन के संबंध में व्यय प्रेक्षक को मुख्य बिंदुओं से कराया अवगत

खैरागढ़, 15 अप्रैल 2024// भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 06 राजनांदगांव के निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक प्रवीण रंजन (आईडीएएस) ने आज कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित लेखा दल एवं मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा भी उपस्थित रहे।
व्यय प्रेक्षक प्रवीण रंजन ने सर्व प्रथम अभ्यर्थियों द्वारा किए जाने वाले निर्वाचन व्यय के अनुवीक्षण के लिए स्थापित व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ का निरीक्षण कर प्रत्याशी और राजनैतिक दल द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक निर्वाचन व्यय का पारदर्शिता के साथ लेखा-जोखा हेतु आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही समस्त दस्तावेजों का अवलोकन किया तत्पश्चात उन्होंने एमसीएमसी कक्ष में सोशल मीडिया, इलेक्ट्राॅनिक मीडिया पर राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन, पेड न्यूज के मामलों में निगरानी एवं चुनाव प्रक्रिया के दौरान मीडिया उल्लंघन के मामलों की निगरानी के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक ने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के तहत स्थापित इलेक्ट्रानिक मीडिया अवलोकन करने वाली टीम से विभिन्न टीवी चैनलों सहित स्थानीय केबल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों एवं राजनीतिक विज्ञापनों तथा पेड न्यूज के संबंध जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने प्रिंट मीडिया के तहत स्थानीय अखबारों में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापन सहित अन्य पेड न्यूज की जानकारी ली और अब तक किए गए अनुवीक्षण कार्यों का अवलोकन किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा ने जिले में लोकसभा निर्वाचन हेतु समस्त गठित की गई दलों के संबंध में व्यय प्रेक्षक को महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराए। साथ ही उन्होने निर्वाचन कार्य में किए जा रहे कार्य के संबंध में चर्चा की। अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण प्रेम कुमार पटेल ने जिले में निर्वाचन संबंधी कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा सभाओं, जुलूस, रैली, रोड-शो, पोस्टर, पाम्पलेट, टीवी, आकाशवाणी, समाचार-पत्रों, बैनर, दीवारों पर नारा लेखन के माध्यम से चुनाव प्रचार में किये जाने वाले व्यय तथा शिकायतों के संबंध में कार्यवाही के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। इसी तरह भारी मात्रा में नगदी, अवैध शराब, संदेहास्पद वस्तु, शस्त्र इत्यादि की आवाजाही पर निगरानी रखने के लिए जिले में 04 एसएसटी टीम गठित किए गए है। जिसमे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 खैरागढ़ हेतु 03 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 डोंगरगढ़ (आंशिक) हेतु 01 हैl लेखा दल के निरीक्षण में शिकायत सेल, शिकायत रजिस्टर एंट्री, कॉल सेंटर में फोन को 24 घंटे एक्टिव रखने के निर्देश दिए एवं एकाउंटिंग टीम के सभी सदस्यों के कार्यों का अवलाेन कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर, सहायक व्यय प्रेक्षक जेआर साव, एसडीएम छुईखदान रेणुका रात्रे सहित संबंधित अधिकारी और एमसीएमसी एवं व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के सभी सदस्यगण उपस्थित थे।
…………