भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करें, वाहनों की सघन जांच करना सुनिश्चित करें- प्रवीण रंजन
खैरागढ़, 15 अप्रैल 2024// भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक प्रवीण रंजन ने आज खैरागढ कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के मद्देनजर अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर एव उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ठाकुर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रवीण रंजन ने बैठक में सभी को आपसी समन्वय के साथ कार्य किये जाने पर बल देते हुए कहा कि अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा का समुचित संधारण हेतु टीम भावना के साथ कार्य करें। साथ ही चुनावी खर्च पर पर विस्तारपूर्वक चर्चा किए और कहा कि एईओ का दायित्व सम्पूर्ण एकाउटिंग टीम की व्यवस्था को सुनिश्चित करना है। उन्होंने वीएसटी, एफएसटी, एसएसटी की तैनाती और उन्हें उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।
सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करेंगे। निर्वाचन तिथि को ध्यान में रखते हुए समस्त वाहनों की जांच सघन होनी चाहिए एवं किसी भी संदिग्ध स्थित का विशेष निगरानी के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि चेक पोस्ट में निर्वाचन को प्रभावित करने वाले कार्य अवैध शराब परिवहन, नगदी एवं अन्य वस्तुओं के जप्ती की कार्रवाई नियमित होते रहे साथ ही वाहनों के रिकार्ड मेंटेन करने के निर्देश दिए। उड़दनस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, वीडियो निगरानी दल, सी-विजिल एवं एमसीएमसी की टीम को सक्रिय रहकर कार्य करने कहा। एवं सहायक व्यय प्रेक्षक को प्रत्याशी के व्यय की लगातार निगरानी करेंगे और प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। ।
व्यय अनुवीक्षण का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। इसके लिए टीम को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लेखा से जुड़े लेखा दल को समन्वय से कार्य करने की आवश्यकता है। साथ ही सभी बैंक निर्वाचन के दौरान किसी भी तरह के संदेहास्पद वित्तीय आहरण पर ध्यान देते हुए कार्य करेंगे।
इस अवसर पर एसडीएम छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे, एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले, सहायक व्यय प्रेक्षक जे आर साव, लीड बैक मैनेजर गजानंद धाकिते, जिला आबकारी अधिकारी डिगेश देवांगन, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।