ओबीसी की जरूरत पर गंडई तहसील में महासभा का विस्तार कार्यक्रम आयोजित


पैलीमेटा : छुईखदान विकासखंड अंतर्गत पैलीमेटा अंचल में ओबीसी महासभा की बैठक मानपुर पहाड़ी में पिछड़ा वर्ग बैठक आयोजित हुआ.
जिसमें समस्त क्षेत्र वासी पैलीमेटा, अचानकपुर, ठाकुरटोला,चुचरूंगपुर, भदेरा, सिंगारपुर, बेलगांव, लमरा , मोंहगांव, दरवानटोला, डुमरिया , समस्त क्षेत्र के पिछड़ा वर्ग के साथी शामिल हुए.
दुर्ग संभाग अध्यक्ष विप्लव साहू के नेतृत्व में अन्य पिछड़ावर्ग के लोगों का अधिकार और प्रतिनिधित्व की जानकारी दिया गया, प्रमुख उद्देश्य जो की देश में अन्य पिछड़ावर्ग की संख्या 52% है. उसके बाद पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण बहुत ही कम है. शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाना और तो और ओबीसी की जनसंख्या की गणना करने का भी कार्य नहीं किया जा रहा और गणना किया भी जा रहा तो उसमें भी राशनकार्ड के हिसाब से किया जा रहा है जो कि ठीक से नहीं किया जा रहा है. मानवता के आधार पर सभी वर्गों को बराबरी का प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए लेकिन वर्तमान व्यवस्था में इसका प्रावधान नही है.
ओबीसी आरक्षण को बढ़ाने व जनसंख्या की गणना करवाने हेतु सभी ओबीसी वर्ग के लोगो के साथ आज बैठक लिया गया.
उसमे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर जॉब तक के विषय में श्री विप्लव साहू जी द्वारा जानकारी दिया गया एवं इसके लिए पूरी ओबीसी महासभा को एक होने की जरूरत है, ताकि हम अपने अधिकारों को पा सके और अपना समाज की अपने परिवार की अपने देश का विकास कर सकें. सभा का संयोजन किसान नेता और जुझारू पत्रकार चंद्रभूषण यदु ने किया, बैठक में भागीदारी महासचिव एड शेखू वर्मा, हेमलाल कुम्भकार, किशोर निषाद, मुकेश वर्मा, अमित यदु, मनोज साहू मगन सोनी..उपस्थित रहे…