Exclusive: सचिन पायलट बोले- मैंने कभी CM पद मांगा ही नहीं, हम पर लगाए गए आरोप गलत

नई दिल्ली/ जयपुर. सचिन पायलट (Sachin Pilot) अंततः लौट आए. सोमवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से पायलट ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपनी शिकायते बताईं. कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं कांग्रेस में वापस लौटने के बाद पायलट ने CNN-News18 से विशेष बातचीत की. पत्रकार पल्लवी घोष के सवालों का जवाब देते हुए पायलट ने सीएम अशोक गहलोत से लेकर हाईकमान के सामने रखी गई मांगों पर खुल कर बात की और कहा कि यह मेरी नहीं बल्कि उस जिम्म्मेदारी की बात है जो जनता ने हमें दी है.
सचिन पायलट ने कहा, ‘डेढ़ साल पहले कांग्रेस ने गहलोत (अशोक गहलोत) को सीएम बनाया था और मैं डिप्टी सीएम था. मुझे पता है कि जिस तरह से हमने योजना बनाई, उस हिसाब से काम नहीं हो सका लेकिन मैंने सीएम बनाए जाने की कोई मांग नहीं की.’
सोनिया गांधी के अध्यक्ष होने से जुड़े एक सवाल पर पायलट ने कहा, ‘कांग्रेस सोनिया गांधी के नेतृत्व में एकजुट है, उनका कद पार्टी से परे है. वह सबकी समस्याओं को सुनती हैं. सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी को आगे ले जाएंगे.’