कंझेता स्कूल में भावी शिक्षकों का परीक्षा संपन्न हुआ
AP न्यूज़ पंडरिया
रविवार को सुबह सहायक नोडल अधिकारी महेंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में व्यापम द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन शॉ उ मा वि कांझेता में सुचारू रूप से संपन्न हुआ हुआ।केंद्राध्यक्ष कन्हैया लाल सिंगरौल व सहायक केंद्राध्यक्ष संजय वैष्णव ने बताया कि व्यापम द्वारा 150 परीक्षार्थियों के लिए स्कूल को केंद्र प्रथम बार बनाया गया जिसमे 64 परीक्षार्थी अनुपथित थे, लिपकीय कार्य परमेश मरावी ने किया, एवम 13 वीक्षक की प्रत्येक कक्ष में 12 परीक्षार्थी के लिए एक वीक्षक नियुक्त किया गया था जिसमे मोहन शर्मा ,अर्जुन चंद्रवंशी, श्रीमती रंजनी कश्यप, शिवानी वर्गीस मेम, होमेंद्र शर्मा नियुक्त थे। परीक्षा के दौरान केंद्र में नियंत्रण के लिए 2 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को गई थी। परीक्षा शांत व सुचारू रूप से संपन्न हुआ ,परीक्षार्थी के मोबाइल को जमा करवाने से लेकर, साथ आए पालकों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था किया गया था ,केंद्र में किसी प्रकार का कोई नकल प्रकरण नही बना एवम सफल रूप से संचालित हुआ।