Exam 2021: 10वीं और 12वीं के छात्र 25 मार्च तक बदल सकते हैं Exam Centre

सीबीएसई बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को परीक्षा केंद्र (Exam Centre) बदलने की अनुमति दे दी है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.gov.in पर इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है. जो भी स्टूडेंट्स अपना एग्जाम सेंटर बदलना चाहते हैं, वे 25 मार्च 2021 तक स्कूलों (School) में आवेदन भेज सकते हैं.

कोरोना महामारी की वजह से लिया बड़ा फैसला
सीबीएसई बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं (CBSE Board Exam 2021) 4 मई 2021 से शुरू होंगी. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते कई छात्र अपने परिवारों के साथ दूसरे शहरों में रह रहे हैं. ऐसे में वे फॉर्म में भरे गए परीक्षा केंद्र में आ पाने में असमर्थ होंगे. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई (CBSE) ने परीक्षा केंद्रों में बदलाव करने की अनुमति दी है.

मार्च में ही फाइनल होंगे परीक्षा केंद्र
छात्रों को 25 मार्च 2021 तक अपने स्कूलों में परीक्षा केंद्र में बदलाव की एप्लीकेशन देनी है. सीबीएसई ने स्कूलों (School) को इन आवेदन पत्रों को बोर्ड तक पहुंचाने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया है. उन्हीं छात्रों को परीक्षा केंद्र (Exam Centre) बदलने की छूट दी जाएगी, जिनके आवेदन 31 मार्च तक बोर्ड के पास पहुंच जाएंगे. इस डेट को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.

स्कूलों को जानकारी देना जरूरी
छात्रों को परीक्षा केंद्र बदलने के लिए अपने स्कूल में आवेदन देने के साथ ही उस स्कूल को भी सूचित करना होगा, जहां वे परीक्षा (Board Exams) देना चाहते हैं. इसके लिए सीबीएसई को उन्हें रोल नंबर अलॉट करना जरूरी है. ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल साइट, cbse.gov.in पर नोटिस चेक कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, 10वीं की परीक्षा 4 मई से 7 जून तक और 12वीं की परीक्षा 4 मई से 14 जून तक आयोजित करवाई जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किसानो के लिये अल्पावधि कृषि ऋण दिये जाने के निर्देश जारी – महाप्रबंधक

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, बालाघाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.के. शुक्ला ने बताया कि राज्य शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि वर्ष 2020-21 में प्रदेश के सहकारी बैंको से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के माध्यम से शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को अल्पावधि […]

You May Like

You cannot copy content of this page