World
European Space Agency: दुनिया की वो जगह जहां 4 महीने बाद हुआ उजाला, लंबे वक्त से अंधेरे में क्यों डूबा था सबकुछ?

European Space Agency: यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ईएसए) ने एक ब्लॉग और तस्वीरें शेयर करते हुए जानकारी साझा किया है कि अंटार्कटिका में सूर्योदय हो गई है। अगस्त की शुरुआत में कॉनकॉर्डिया रिसर्च स्टेशन के 12 सदस्यीय दल चार महीने बाद सूरज की रोशनी देखकर खुशी जाहिर की है।