ChhattisgarhKCGखास-खबर

श्री सीमेंट लिमिटेड के सण्डी लाइमस्टोन ब्लॉक हेतु पर्यावरणीय लोक सुनवाई 11 दिसंबर को आयोजित होगी

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के बुंदेली में होगी सुनवाई, अपर कलेक्टर को बनाया गया प्राधिकृत अधिकारी

खैरागढ़ 29 अक्टूबर 2025।
छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, नया रायपुर द्वारा मेसर्स श्री सीमेंट लिमिटेड के प्रस्तावित सण्डी लाइमस्टोन ब्लॉक परियोजना के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति प्रक्रिया के अंतर्गत लोक सुनवाई आयोजित की जाएगी। यह सुनवाई दिनांक 11 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे, स्थल सरस्वती शिशु मंदिर, बुंदेली (बिजली सबस्टेशन के पीछे मैदान, पंडरिया चौक, तहसील छुईखदान) में संपन्न होगी।

पर्यावरण संरक्षण मंडल के पत्र क्रमांक 8327/तक/छ.ग.प.सं.मं., दिनांक 24 अक्टूबर 2025 के अनुसार यह सुनवाई  सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, अपर कलेक्टर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी, जिन्हें इस हेतु प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है।

प्रस्तावित परियोजना अंतर्गत चूना पत्थर खनन कार्य ग्राम – सण्डी, पण्डरिया, बुंदेली, विचारपुर एवं भारदगोंड (तहसील – छुईखदान) के क्षेत्रों में किया जाना प्रस्तावित है। परियोजना का खनन क्षेत्रफल 404 हेक्टेयर है, जिसमें 3.64 मिलियन टन प्रति वर्ष चूना पत्थर उत्पादन क्षमता निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त खनन प्रक्रिया में उत्पन्न अपशिष्ट 5.128 मिलियन टन प्रति वर्ष, टॉप सॉइल 0.0409 मिलियन टन, तथा ROM रिजेक्ट्स 0.182 मिलियन टन अनुमानित हैं।

खनन कार्य के साथ-साथ परियोजना में प्राइमरी क्रशर (1200 TPH), सेकेंडरी क्रशर (400 TPH) तथा वॉबलर इंस्टॉलेशन का भी प्रस्ताव है। यह परियोजना क्षेत्र के औद्योगिक एवं खनिज विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी सृजित करेगी, हालांकि इसके पर्यावरणीय प्रभावों के आकलन हेतु यह लोक सुनवाई महत्वपूर्ण चरण है।

इस लोक सुनवाई में संबंधित ग्रामों के नागरिक, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएँ तथा इच्छुक व्यक्ति अपने सुझाव, आपत्तियाँ एवं अभिमत प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त अभिमतों के आधार पर परियोजना की पर्यावरणीय स्वीकृति प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page