ChhattisgarhKabirdham
पर्यावरण संरक्षण समिति पंडरिया : तीज पर्व पर लगाया पौधा..पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

पर्यावरण संरक्षण समिति पंडरिया : तीज पर्व पर लगाया पौधा..पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया :पंडरिया-पर्यावरण संरक्षण समिति पंडरिया द्वारा तीज पर्व के अवसर पर मंगलवार को लोरमी रोड में कदम्ब का एक पौधा रोपित कर लोगों से पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने की अपील की गई।ग्राम रौहा में माया ठाकुर व सीमा ठाकुर ने तीज के अवसर पर आम व बेर का पौधा लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया।
इस अवसर पर समिति के मोहन राजपूत, अनुराग ठाकुर, मोहन सिंह(राजू), हमीद खान, मुकेश कौशिक, शंकर चन्द्रवंशी, गलीराम बंजारे(जोहन्नी), गोविंद रजक, राजीव श्रीवास्तव, प्रफुल्ल बिसेन, शैल बिसेन, अर्चना सिंह ठाकुर उपस्थित थे।