वर्ष 2025-26 बाबा गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
जिला स्तरीय आयोजन दिनांक 21 दिसम्बर 2025
खैरागढ़ //
वर्ष 2025-26 के अंतर्गत बाबा गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव के तहत जिला स्तरीय गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव का आयोजन मिनी माता भवन, दाऊचौरा खैरागढ़ (जिला मुख्यालय) में दिनांक 21 दिसम्बर 2025, रविवार को दोपहर 3.00 बजे से किया जाएगा। महोत्सव में अनुसूचित जाति वर्ग के पारंपरिक लोक कलाकार एवं नर्तक दल लोकगीत, लोक गायन, लोक नृत्य जैसे पंथी नृत्य, पण्डवानी, भरथरी, परम्परागत लोक नृत्य तथा लोक वाद्य से संबंधित प्रस्तुतियों के साथ सहभागिता कर सकते हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से निर्णायक मंडल द्वारा चयनित प्रथम स्थान प्राप्त दल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगा। प्रतियोगिता हेतु पंजीयन पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। प्रतिभागियों को अपनी प्रस्तुति के लिए आवश्यक वाद्य यंत्र स्वयं साथ लाने होंगे।
पंथी नृत्य दलों का प्रदर्शन प्राप्त आवेदनों के पंजीयन क्रम के अनुसार किया जाएगा। प्रत्येक पंथी नृत्य दल अथवा प्रतिभागी दल को प्रस्तुति हेतु 10 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा। निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई अंतर्गत प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक दल अपना आवेदन दिनांक 19 दिसम्बर 2025 तक कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई, प्रथम तल, कक्ष क्रमांक 29, कलेक्ट्रेट भवन में शाम 5:30 बजे तक जमा कर सकते हैं।



