शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम मानिकपुर में मनाया गया प्रवेश उत्सव ,विद्यालय खुलते ही बच्चों व शिक्षकों में दिखा उत्साह

शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम मानिकपुर में मनाया गया प्रवेश उत्सव ,विद्यालय खुलते ही बच्चों व शिक्षकों में दिखा उत्साह

बोड़ला : कोरोना महामारी के कारण कई महीने के बाद स्कूलों में सोमवार को बच्चे पढ़ने के लिए पहुंचे तो उनके चेहरे खुशी से दमक दिख रहे थे। शिक्षकों ने उनका बड़े प्यार से स्वागत किया और कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए कक्षाओं में बैठाया। इसके चलते स्कूलों में सोमवार को चहलपहल नजर आई।
शासन की ओर हरी झंडी मिलने के बाद कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए बच्चों के लिए स्कूल को खोल दिया गया। स्कूल खुलने के बाद बच्चे काफी खुश दिखे। बच्चों ने कहा कि स्कूल बंद होने के कारण घर में पढ़ाई नहीं हो पा रही थी।अब स्कूल खुला है तो सही से पढ़ाई हो पाएगी। शिक्षक भी काफी लंबे इंतजार के बाद बच्चों के लिए स्कूल खुलने से खुश हैं। स्कूल खुलने पर कोविड-19 प्रोटोकाल का पूरी तरह बच्चों ने पालन किया।

इसी कड़ी में बोड़ला ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम मानिकपुर में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। विद्यालय में सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूज अर्चना करके बच्चों को मिष्ठान वितरण एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया। पढ़ाई के साथ ही सभी छात्र-छात्राओ को गरम भोजन दिया गया।

शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम मानिकपुर के शिक्षको ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण आज कई महीने बाद स्कूल प्रारंभ हुआ है। स्कूली बच्चों में उत्साह एवं उमंग साफ झलक रहा है उन्होंने बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने तथा कोरोना प्रोटोकोल का पालन करने का आह्वान किया।स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए सोशल डिस्टेंस के साथ बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। प्रवेश उत्सव में मुख्य रुप से पंच गिरधारी साहू, नंदू चंद्रवंशी, रामकुमार यादव, रामसुख यादव एवं शिक्षक दिलीप चंद्रवंशी, रोहित नागवंशी, सुरेश वर्मा उपस्थित रहे।