प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान में बच्चों का मुंह मीठा कराकर मनाया प्रवेश उत्सवपण्डरिया – बिरकोना संकुल अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान में 26जून को स्कूल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कक्षा पहिली से पांचवीं तक सभी नवप्रवेशी बच्चों का गुलाल लगाकर व मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया। प्रत्येक छात्र को एक जोड़ी गणवेश, पाठ्यपुस्तक प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना पश्चात कक्षा पांचवी के छात्र-छात्राओं द्वारा राजकीय गीत अरपा पैरी के धार एवं राष्ट्र गान की प्रस्तुति के साथ किया गया।प्रधानपाठक शिवकुमार बंजारे द्वारा शाला प्रवेश उत्सव के संबंध में पालकों तथा बच्चों को मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर सुनाया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संकुल समन्वयक ने कहा कि शासन के योजना बहुत अच्छा जो छोटे छोटे बच्चे पहली बार स्कूल आ रहे उनका स्वागत वंदन, मुंह मीठा कराकर विद्यालय में निर्भीक होकर आए अपने जीवन मे ज्ञान के दीपक को निरंतर जलाकर अपने भविष्य गढ़ने अभी से तत्पर हो जाए।प्रधान पाठक ने कहा कि साल भर में सबसे अधिक उपस्थित रहने, स्वच्छ रहने, पाठ्यसहगामी क्रियाकलापों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। शिक्षक सत्येंद्र चांदसे ने कहा कि कोरोना के कारण विद्यालय लगभग दो वर्षों तक प्रभावित रहा जिससे बच्चों में पठन कौशल में कमी आई है इसे से दूर करने भय मुक्त वातावरण में बच्चे नियमित विद्यालय आए। शिक्षिका श्रीमती लता चांदसे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चे नियमित स्कूल आएं और मन लगाकर पढ़ाई करें तथा अपने माता-पिता, गांव, स्कूल, शिक्षक और स्वयं का नाम रोशन कर आगे बढ़ें।
भावना समाज सेवी संस्थान द्वारा ग्राम बीरेंद्र नगर में स्वास्थ्य जांच कैम्प का आयोजन किया गया
Mon Jun 26 , 2023