कुई-कुकदुर- आज शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पोलमी में प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर पालक एवं जनप्रतिनिधि सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। मां सरस्वती का पूजा अर्चना कर कक्षा छठवीं में नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को अतिथियों के द्वारा फूल माला पहनाकर तिलक लगाया गया उन्हें पाठ्य-पुस्तक, यूनिफार्म प्रदान किया गया। इसके पश्चात अतिथि एवं शिक्षक,छात्र मिलकर 25 करंज का पौधारोपण किए। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती शकुन दिलीप बांधवे,उपसरपंच प्रतिनिधि रामनाथ करायत, पूर्व सरपंच नानुकलाल गढ़ेवाल,खगेश्वर,सरवन कुरचाम सहित अन्य ग्रामवासी प्रधान पाठक राजेंद्र नेताम, अशोक पांडेय समन्वयक,शिक्षक राकेश सोनी, महेश कुमार उइके, पूनमचंद ठाकुर, द्वारिका चंद्रवंशी उपस्थित रहे।