‘अटल मॉनिटरिंग पोर्टल’ में सटीक जानकारी दर्ज करना सभी विभागों की जिम्मेदारी – कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
विभागीय योजनाओं का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
खैरागढ़, 05 अगस्त 2025 // कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समय-सीमा की समीक्षा बैठक लेकर विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की गहन समीक्षा की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग ‘अटल मॉनिटरिंग पोर्टल’ पर समय-सीमा में शुद्ध एवं अद्यतन जानकारी दर्ज करें, जिससे जिले की रैंकिंग में सुधार हो और शासन की प्राथमिकताओं का प्रभावी मूल्यांकन किया जा सके।

प्रदर्शन में पिछड़ रहे विभागों को दिए चेतावनी संकेत
कलेक्टर ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या डेटा की अपूर्णता न केवल जिले की रैंकिंग को प्रभावित करेगी, बल्कि संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विभागीय कार्यों की गुणवत्ता में सुधार लाएं और योजनाओं का फील्ड स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने अपेक्षा से कमजोर प्रदर्शन कर रहे विभागों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वे शीघ्र ही सुधारात्मक कार्य योजना तैयार करें और आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने यह भी कहा कि हर अधिकारी अपने-अपने विभाग की जिम्मेदारी को गंभीरता से लें और निर्धारित समयसीमा में कार्यों को पूर्ण करें।

“हर घर तिरंगा” अभियान की तैयारियों पर हुई चर्चा
बैठक में आगामी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त तक चलने वाले “हर घर तिरंगा” अभियान की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई। कलेक्टर ने कहा कि इस जनभागीदारी आधारित अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना है, जिससे देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति सम्मान और भी सुदृढ़ हो। उन्होंने बताया कि यह अभियान तीन चरणों में संचालित किया जाएगा, जिसमें प्रचार-प्रसार, झंडा वितरण और तिरंगा फहराने की प्रक्रिया शामिल है। उन्होंने सभी विभागों को सहयोग के साथ इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने हेतु जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।
लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश
बैठक में समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक विभाग अपने स्तर पर लंबित प्रकरणों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्यों की गति और गुणवत्ता ही जिले की प्रगति का आधार बनेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, एसडीएम खैरागढ़ टांकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम छुईखदान-गंडई अविनाश ठाकुर सहित सभी जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


