ग्राम मंगली आदिवासी दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे इंजी.योगेश्वर चन्द्राकर

कुई-कुकदुर – ग्राम मंगली आश्रित ग्राम पंचायत चतरी में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि मोहित मरकाम के द्वारा स्थानीय नेता इंजीनियर योगेश्वर चन्द्राकर को मुख्यथिति के रूप में आमंत्रित किए सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुण्डा के तैलचित्र में माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किए तत्पश्चात दादा हीरा सिंह मरकाम जी को याद किए नमन किए। योगेश्वर चन्द्राकर ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य आदिवासी समाज के अधिकारो एवं सुरक्षा हितों की रक्षा करना आदिवासी समाज युगों से विश्व में पर्यावरण , प्राकृतिक सम्पदा , खनिज सम्पदा का सरक्षण करते आए है इसी लिए आदिवासी समाज के द्वारा जल , जंगल और ज़मीन की बात करती है अपने हितों के परस्पर लड़ाई लड़ती है जो कि मूलवासी होने का सही मायने में असली हक़दार है , कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल की सरकार आने से आदिवासी भाई बहनो के ज़िंदगी में ख़ुशहाली आया तेंदूपत्ता 2500 रुपए से बड़कर 4000 कर दिए लगभग 4.5 लाख से ज़दा व्यक्तिगत पट्टा वितरण किया गया 50 से ज़दा सामुदायिक पट्टा का वितरण किया , लोहांडीगुंडा में 4200 इकड से ज़दा आदिवासी किसानो की ज़मीन वापसी हुई ये सब कांग्रेस कार्यकाल में हुआ । भगवान बिरसा मुण्डा से प्रेरणा लेकर सभी आदिवासी भाइयों बहनो को संघठित रहकर आदिवासी समाज को प्रथम पंक्ति में लाने के लिए प्रयास करना चाहिए । शिक्षा के महत्व को समझना पड़ेगा शिक्षा से अपने अधिकारो को रक्षा किया जा सकता है शिक्षा सही मायने में एक अलौकिक की शक्ति है जिसके द्वारा हर चीज़ सम्भव है । विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि श्री मोहित सिंह मरकाम , रामखिलवान मरकाम , बाहुबली मरकाम , फगनू सिंह सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
