इंज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने नंदकुमार बघेल से भेंट मुलाकात किया और स्वास्थ्य का हाल जाना
स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने नंदकुमार बघेल जी ( पिता जी श्री भूपेश बघेल जी , पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ ) से भेंट किए और स्वास्थ्य का हाल जाना गत दिवस माननीय नंदकुमार बघेल जी का श्री बाला जी हॉस्पिटल रायपुर में स्वास्थ्य ख़राब होने की वजह से इलाज चल रहा था
क़ुछ समय पहले माननीय नंदकुमार बघेल जी को उनके निवास पाटन सदन रायपुर में शिफ़्ट किया इस दौरान स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने माननीय नंदकुमार बघेल जी से उनके निवास में जाकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के छोटे भाई अजित बघेल जी से भी मेडिकल उपचार से सम्बंधित चर्चा किए युवा नेता कांग्रेस इंज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने दूरभाष से चर्चा के दौरान बताया कि माननीय नंदकुमार बघेल जी का स्वास्थ्य अत्यंत ख़राब है खाने पीने में कठनाई होने की वजह से लिक्विड एनर्जी के फ़ॉर्म से पोषक आहार लिया जा रहा है।
इंज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने भगवान तथागत बुध्ध्ह से कामना किए बाबू जी का स्वास्थ्य जल्दी से जल्दी ठीक हो यही पंडरिया विधानसभा के क्षेत्र वसियों प्रार्थना है और फिर से पंडरिया विधानसभा में आ के अपने शुभचिंतकों के बीच रजिनीतिक और सामाजिक दौरा प्रारम्भ करे।