पंडरिया : विशेष गहन पुनरीक्षण..एस आई आर के लिए कुंडा ब्लॉक प्रभारी बनाये गए.. इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर

पंडरिया : विशेष गहन पुनरीक्षण..एस आई आर के लिए कुंडा ब्लॉक प्रभारी बनाये गए.. इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित किया गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य में विशेष गहन पुनर्निरीक्षण ( एस आई आर) कार्यक्रम 4 नवंबर से शुरू 4 दिसम्बर 2025 तक चलेगा । इस संबंध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी रायपुर एवं जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं हटाने की कार्रवाई को लेकर चर्चा की जाएगी इसी संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के द्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुंडा के लिए इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर को प्रभारी नियुक्त किया गया है ।
प्रभारी नियुक्त होने पर प्रभारी इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर के द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी को धन्यवाद दिया । साथ ही पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी रणनीति बनाने का भी फैसला लिया है जिसमें सभी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि किसी भी तरह से कोई “ वोट चोरी “ जैसे स्थिति निर्मित ना हो पाए । इसके लिए प्रभारी इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने पार्टी के सभी उच्च नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह से पार्टी की विचारधारा को आमजन तक पहुंचाया जाएगा ।

