शिक्षकों एवं पदाधिकारियों के साथ इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने- खुज्जी विधायक से मुलाकात की

शिक्षकों एवं पदाधिकारियों के साथ इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने- खुज्जी विधायक से मुलाकात की

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : विधानसभा पंडरिया के युवा कांग्रेस नेता और इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर के नेतृत्व में लगातार जनसमस्यों को लेकर आवाज़ उठाई जा रही है आज फिर एक विषय को लेकर इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर एवं सीबीएसई संघ के सदस्यों के द्वारा खुज्जी विधायक श्री भोलाराम साहू जी से वन श्री रेस्ट हाउस रायपुर में मुलाकात कर उन्हें शिक्षकों की समस्याओं को हल करने की माँग की गई है । दरअसल विषय यह है कि छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा सीबीएसई में प्रिनिसिपल की पदोन्नति को लेकर संशय बना हुआ है ??
छत्तीसगढ़ में सीबीएसई के लगभग 848 हाई स्कूलों एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के शिक्षकों की पदोन्नति की गई !
जिनमे सीबीएसई के शिक्षकों की माँग है कि नियमावली के मुताबिक़ ना कर नियमों को ताक पर रखकर स्कूल शिक्षा विभाग के स्कूलों के शिक्षकों की पदोन्नति की गई है ।
जबकि छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग सीबीएसई के नियमानुसार किसी भी शिक्षक को प्राचार्य पद पर पदोन्नति की पात्रता होने के बाद ही नियुक्ति जाती है सीबीएसई में प्राचार्य पद के लिए पदोन्नति की पात्रता है की शिक्षक को कम से कम व्याख्याता के पद पर नियुक्त हो, 10 वर्षों का शैक्षणिक अनुभव और बीएड की डिग्री अनिवार्यता जरूरी है ।
छत्तीसगढ़ सरकार से विधायक खुज्जी भोलाराम साहू के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि इस मामले को लेकर कोई निर्णय लिया जाए । इस अवसर सीबीएसई शिक्षक श्री राजेंद्र झा सर, भरत लाल सर एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे ।



