ENG vs WI 3rd Test, Day 4 Live Score : बारिश की वजह से देरी से शुरू होगा मुकाबला


Image Source : GETTY IMAGES
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्डर ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक मुकाबले में मेजबानों ने अपना दबदबा बरकरार रखा हुआ है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 226 रन पर घोषित कर विंडीज के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा है। विंडीज के पास इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए दो दिन का समय है, लेकिन वह 10 रन पर ही अपने दो विकेट खो चुका है। ऐसे में इस लक्ष्य को हासिल करना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। तीसरे दिन के अंत तक विंडीज के लिए क्रिग ब्रेथवेट (2) और शे होप (4) क्रीज पर मौजूद हैं।
इंग्लैंड के लिए तीसरे दिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने लाजवाब प्रदर्शन किया। तीसरे दिन विंडीज की पहली इनिंग के उन्होंने 4 विकेट चटकाए वहीं दूसरी इनिंग में उन्होंने कुल 2 विकेट लिए। इसी के साथ उनके इस मैच में अब कुल 8 विकेट हो चुके हैं। अगर वो आज एक विकेट लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लेंगे। ऐसे में वो 500 विकेट लेने वाले दुनिया के 7वें और इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। इस सूची में जेम्स एंडरसन का भी नाम है जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 589 विकेट झटके हुए हैं।