ENG vs WI 2nd Test, Day 2 Live Cricket Score : सिबली और स्टोक्स से इंग्लैंड को होगी बड़े स्कोर की उम्मीद


Image Source : GETTY IMAGES
हेल्लो! इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका एक बार फिर से स्वागत है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। बारिश की खलल के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं। क्रीज पर डोमिनिक सिबली 86 और बेन स्टोक्स 56 रन बनाकर मौजूद हैं। आज मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड को इन दोनों बल्लेबाजों से शतक के साथ बड़े स्कोर की उम्मीद होगी। इन दोनों खिलाड़ियों ने शुरुआती झटकों के बाद इंग्लैंड की पारी को संभाल रखा है। दोनों के बीच अभी तक 126 रन की साझेदारी हो चुकी हैं। वहीं इस मैच में इंग्लैंड की टीम में वापसी कर रहे जो रूट खासा कमाल नहीं दिखा पाए। 23 रन के निजी स्कोर पर वह अल्जारी जोसेफ का शिकाबर बने। इससे पहले रोस्टन चेज ने रोरी बर्न को 15 और जैक क्रॉली को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा था।