Eng vs WI पहला टेस्ट, दूसरा दिन Live क्रिकेट स्कोर : बारिश के कारण लंच के बाद के खेल में हुई देरी


Image Source : GETTY
Live match England vs West Indies, 1st Test Day 2 Score Updates : चार महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली का इंतजार कर रहे क्रिकेटप्रेमियों को बुधवार को निराशा हाथ लगी जब इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन अधिकांश समय बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण खेल नहीं हो सका। कुल जमा 82 मिनट का खेल हो सका और महज सौ गेंदें फेंकी जा सकी। पहले दिन इंग्लैंड ने 17.4 ओवर में एक विकेट पर 35 रन बनाये। कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। रोरी बर्न्स 20 और जो डेनले 14 रन बनाकर खेल रहे थे। कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से खेल गतिविधियां बंद हैं।
दर्शकों के बिना, सामाजिक दूरी के नियमों को ध्यान में रखकर और जैविक सुरक्षित माहौल में खेली जा रही इस श्रृंखला पर सभी की नजरें हैं क्योंकि इससे ‘नये नॉर्मल’ के बीच भविष्य में क्रिकेट की रूपरेखा तय होगी। बारिश के कारण टॉस भी तीन घंटे देरी से हुआ। खेल शुरू होने पर पहला व्यवधान तीसरे ओवर के बाद पड़ा जब इंग्लैंड ने एक रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। डोम सिबले को शेनोन गैब्रियल ने दूसरे ही ओवर में पवेलियन भेज दिया था। इसके बाद पांचवें ओवर की पहली गेंद के बाद फिर बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। खेल बहाल होने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने धीमी गति से पारी को आगे बढाया लेकिन 18वें ओवर की चार गेंदें डाले जाने के बाद फिर बारिश और खराब रोशनी के कारण खेल रोका गया। उस समय इंग्लैंड ने एक विकेट पर 35 रन बना लिये थे। अंपायरों ने मुआयने के बाद पहले दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा की।
इंग्लैंड पहली पारी
ENG 106/5 (43.0)*

