Uncategorized
ENG v PAK 2nd Test Day 4 : दूसरे सेशन के खेल में देरी, पाकिस्तान (236) ने इंग्लैंड (7/1) को दिए शुरुआती झटके


Image Source : AP IMAGE
England vs Pakistan cricket score 2nd Test day 4 Ball to Ball Updates From The Rose Bowl, Southampton
नमस्कार! स्वागत है आप इंडिया टी. वी. लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट में, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच यहां के द एजेस बाउल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार का खेल पूरी तरह से बारिश और खराब रोशनी की भेंट चढ़ गया। बारिश के कारण पूरे दिन एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी और समय होता देख अंपायरों ने स्टंप्स की घोषणा कर दी। रुक-रुक कर हो रही बारिश और दिन भर मैदान पर खराब रोशनी और ओले गिरने के कारण पाकिस्तान अपने दूसरे दिन के स्कोर पहली पारी में 9 विकेट पर 223 रन के स्कोर के साथ चौथे दिन की शुरूआत करेगा।
PAK 236
ENG 3/1 (3.0)