ChhattisgarhKabirdham
ग्राम पंचायत रूसे में शासकीय भूमि को दबंगों द्वारा अतिक्रमण.. व्यवसायिक परिसर दुकान निर्माण किया जा रहा है

ग्राम पंचायत रूसे में शासकीय भूमि को दबंगों द्वारा अतिक्रमण.. व्यवसायिक परिसर दुकान निर्माण किया जा रहा है
ग्राम पंचायत रूसे में ग्राम पंचायत के पास शासकीय भूमि को दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर व्यवसायिक परिसर दुकान निर्माण किया जा रहा है जिसका स्थगन आदेश तहसीलदार द्वारा दिनांक 30/5/ 2023 को जारी किया गया है एवं 15 दिन में जवाब प्रस्तुत करने कहां गया है मामला शासकीय भूमि खसरा नंबर 333 /1/क रकबा लगभग 40 डिसमिल को पंचायत के भवन निर्माण के लिए चिन्ह भूमि को 40 डिसमिल जमीन को पंचायत द्वारा सुरक्षित रखा गया था जिसमें दबंगों द्वारा तार फेंसिंग कर पक्का व्यवसायिक परिसर निर्माण किया जा रहा है