लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण और आवारा मवेशियों पर प्रभावी प्रबंधन पर जोर


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार
समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
खैरागढ़, 28 अगस्त 2025
जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने समय-सीमा की बैठक लेकर विभागवार कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लंबित प्रकरणों एवं विकास कार्यों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण किया जाए।

राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि समय-सीमा से बाहर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर बैठे आवारा मवेशियों से हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सीएमओ और जनपद पंचायतों के सीईओ से पूर्व दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली। साथ ही ग्राम पंचायतों में बने कांजी हाउज की वर्तमान स्थिति और मवेशियों के प्रबंधन की समीक्षा भी की।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए त्वरित कार्रवाई कर मवेशियों को सड़कों से हटाया जाए और स्थायी प्रबंध किए जाएं। शहरी क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की भी उन्होंने समीक्षा की और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।
बैठक में राजस्व विभाग द्वारा संचालित क्रॉप सर्वे की प्रगति की जानकारी ली गई। इसके अलावा माननीय राज्यपाल द्वारा गोद ग्राम सोनपुरी के लिए की गई घोषणाओं और दिशा-निर्देशों पर भी चर्चा हुई, जिनमें ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से जोड़ना, श्मशानघाट से अतिक्रमण हटाना और सौंदर्यीकरण जैसे मुद्दे शामिल रहे।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, दोनों अनुभागों के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।