आयोग ने इसे ”अधूरी” करार देते हुए मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय से और विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम तमिलनाडु में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार दिख रही है। पार्टी एएमएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हो गई है और वह सूबे की तीन सीटों, वानीयंबादी, कृष्णगिरि और शंकरपुरम से चुनाव लड़ रही है।