पंडरिया में एकलव्य टू व्हीलर bs6 ट्रेनिंग का हुआ सफल समापन

पंडरिया में एकलव्य टू व्हीलर bs6 ट्रेनिंग का हुआ सफल समापन

पंडरिया में एकलव्य टू व्हीलर bs 6 ट्रेनिंग सेंटर चल रहा था। जिसमें करीब – करीब आसपास के क्षेत्र के 188 मिस्रियों ने भाग लिया और bs6 गाड़ी के बारे में जानकारी प्राप्त किया ।आज समापन के उपलक्ष में सभी ट्रेनों का और गुरुजनों का मुंह मीठा करके ट्रेनिंग सेंटर का समापन किया ।गुरुजनों के मार्ग दर्शन से ट्रेनिंग लेने आये हुए लोगो मे ट्रेनिंग के विषय मे बहुत ही ज्यादा उत्साहित थे।
राकेश ऑटो पार्ट्स यशवंत ( नानू ) साहू ने बताया कि ट्रेनिग के दौरान हमे आये हुए गुरु जनो ने गाड़ी के विषय मे विभिन्न बाते बताया। जैसे गाड़ी को कैसे रिपेरिंग, कैसे ग्राहक को संतुष्ट रखे, गुरू जनो ने गाड़ी के साथ साथ लोक व्यवहार के बारे में भी बताया।

यशवंत ( नानू ) साहू ने आगे कहा कि गुरु जनो से मिला जानकारी हमारे सभी मिस्त्रीयो भाइयो के लिए लाभकारी होगा जिससे हम ग्राहकों को अच्छे से सेवा दे सकेंगे।
जानकारी प्राप्त के बाद सभी मिस्त्रीयो ने आये हुए मार्ग दर्शन गुरु जनो को भाव अर्पित विदाई दिया और धन्यवाद दिया।
जिसमें मुख्य रूप से यशवंत ( नानू ) साहू, शेख लतीफ ,दीपक देवांगन ,दुर्गेश जायसवाल, दुर्गेश कुमार ,पनागर, अकरम खान, देवराज देवांगन ,संजय जयसवाल, हसन खान ,दिलहरन (दिल्लू) यादव ,परमेश्वर साहू, जगन्नाथ साहू, ओमकार पटेल, सतुरुहन यादव ,विक्की यादव ,राहुल बर्वे उपस्थित थे।