एकल आचार्यों ने पुलिस व समिति को बांधा राखी

कुई-कुकदुर – आज दिनॉक 29/8/2023 दिन मंगलवार को एकल आचार्य संच कुकदुर के द्वारा पुलिस कर्मियों को थाने मे जाकर राखी बांधे तथा आरती कर तिलक लगाया गया और पुलिस कर्मियों को भाई – बहन का प्यार भरा त्यौहार के पर्व के एक दिन पहले राखी बांधे व एकल विद्यालय के आचार्यों ने एकल समिति को भी घर – घर जाकर राखी बांधे वहीं पुलिसकर्मी श्रीमती विमला ने एकल विद्यालय के आचार्यों को राखी बांधी पंचमुखी शिक्षा को लेकर चल रहे संस्था वनबंधु परिषद द्वारा हमारे देश मे लाखों विद्यालय चलाए जा रहे हैं जिसमे हमारे मध्य छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव अंचल के भाग छत्तीसगढ़ संकुल कवर्धा के संच कुकदुर मे 30 विद्यालय संचालित है जिसमे बच्चों को प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास, जागरण और संस्कार शिक्षा शामिल है जिसका
मुख्य उद्देश्य- बच्चों मे संस्कार लाना व अपने धर्म के प्रति जागरूक करना व देश के प्रति प्रेम भाव का जागृत करना है। इस अवसर पर कार्यकर्ता कथा व्यास संच कुकदुर,सुखी राम मोंगरे संच प्रमुख कुकदुर,रामचंद्र धुर्वे अंचल प्रथमिक शिक्षा प्रमुख,राजु मिर्चे,आचार्य स्वागत राम शिव, गायत्री,रमिता,सीमा,बिन्देश्वरी,अनुराधा,नकुल सिंह बघेल,तुलाराम,सोनवानी,हेमेश्वर शिव,जानकी एवं अन्य आचार्य शामिल रहे।


