
कुई-कुकदुर- ग्राम बदना में लगभग 14 वर्षीय 8 वीं कक्षा की छात्रा बतसिया पिता पिता रतिराम की फांसी से मृत्यु हो गई है सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार रात्रि का घटना बताया जा रहा है जिसको जंगल के महुआ पेंड़ पर फांसी में झुलते देख इसकी सूचना पाकर परिजनों ने पहचाना फांसी होने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है । कुकदुर पुलिस मौके पर पहुंच कार्यवाही कर रही है।
