थाना गंडई जिला केसीजी पुलिस टीम की अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
दिनांक 10/07/2025 थाना – गण्डई जिला – केसीजी
40 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ आरोपी को थाना गंडई पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी के विरुद्ध 34(2)आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
जिला पुलिस केसीजी टीम द्वारा अवैध शराब कोचियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही किया जा रहा है इसी तारतम्य में दिनांक 09.07.2025 को टाउन एवं देहात भ्रमण हेतु रवाना होने के दौरान मुखबीर से सूचना के आधार पर आरोपी को शराब बिक्री करने के लिये मो0सा0 दुकान के सामने रोड पर सफेद चितकबरा रंग के थैला में रखे 40 पौवा देशी प्लेन शराब को रंगे हाथ पकडा गया जिससें पूछताछ कर मौके पर ही शराब रखने के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने अपेक्षा किया गया जिसके द्वारा अपना नाम अजहर खाॅन पिता अजमत खाॅन उम्र 32 साल साकिन वार्ड नं. 10 पठानपारा गंडई थाना गंडई का रहने वाला बताया। शराब रखने के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये, जिसके कब्जे से देशी प्लेन शराब 40 पौवा सील बंद प्रत्येक में 180 एमएल भरा हुआ मिला, कुल जुमला 7.200 बल्क लीटर किमती 3200 रूपये जप्त कर आरोपी की गिरफ्तारी की कार्यवाही की गयी।तत्संबंध में थाना गंडई में अपराध क्र. 207/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिला की कार्यवाही की जा रही है।


