अवैध गतिविधियों एवं नशे के दुरुपयोग के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई

अवैध गतिविधियों एवं नशे के दुरुपयोग के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कृष्ण कुमार चंद्राकर के पर्यवेक्षण में अवैध नशे के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अपने ही पिता की ऑटो पार्ट्स दुकान से चोरी कर सॉल्यूशन ट्यूब को नशा के लिए बेचने वाले युवक को गिरफ्तार कर 62 नग सॉल्यूशन ट्यूब बरामद की गई हैं।
आशु उर्फ आषु सिन्हा, पिता राजेश सिन्हा, उम्र 18 वर्ष, निवासी मठपारा, थाना कवर्धा, जिला कबीरधाम (छ.ग.)।
अपने नाबालिग मित्रों के साथ रामनगर में जेवडन रोड स्थित एक किराए के मकान में बैठकर सॉल्यूशन ट्यूब बेचता था। पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने पिता की दुकान से यह सामग्री चोरी कर लाता है और 3 से 4 गुना अधिक कीमत पर बच्चों व किशोरों को बेचता है, जो इसका दुरुपयोग नशे के लिए करते हैं।
इस कार्रवाई के तहत पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर आरोपी से संपर्क कराया। बातचीत के दौरान आरोपी ने बिक्री की बात स्वीकार की। तत्पश्चात दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर कुल 62 नग सॉल्यूशन ट्यूब बरामद की गईं।
आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धारा 170/125, 135(3) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर SDM न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेजा गया।
उक्त कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लालजी सिन्हा, एएसआई बंदे सिंह मरावी, एचसी चुम्मन साहू, अभिनव तिवारी, वैभव कल्चुरी, आरक्षक आरक्षक गज्जू सिंह राजपूत, नारायण पटेल एवं थाना कोतवाली एवं साइबर सेल टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) ने कहा कि कबीरधाम पुलिस बच्चों एवं किशोरों को नशे के दुरुपयोग से बचाने के लिए सतत अभियान चला रही है। बच्चों का भविष्य बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। समाजविरोधी तत्वों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कबीरधाम पुलिस की अपील –
यदि आपके आसपास कोई व्यक्ति बच्चों को किसी भी प्रकार की सामग्री का दुरुपयोग कर नशा करने हेतु प्रेरित करता हो या बेचता हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
बच्चों को गलत राह से बचाना है — ऐसे सौदागरों को जेल पहुँचाना है। — कबीरधाम पुलिस