गंडई – छुईखदान ब्लॉक अन्तर्गत जंगलों के बीच बसा वनांचल क्षेत्र जीराटोला चुचरुंगपुर गांव में रहने वाले युवाओं और जन सहयोगियों के मदद से जरूरत मंद ऐसे बच्चो जिनके माता पिता नही है आर्थिक स्थिति से कमज़ोर बच्चो को शिक्षा सामग्री कापी पेन, जैसे समाग्री देकर अब तक 68 बच्चो को शिक्षा की ओर जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है चारो ज्ञात हो की इन युवाओं ने भयंकर कोरोना संकट में गरीब,बुजुर्ग लोगो को सुखा राशन सामग्री करीब 200 अधिक परिवारों को सुखा राशन दिया,मास्क बाटे रक्तदान के क्षेत्र मे भी महत्व पूर्ण सहयोग है ।रक्त दान के संबंध में 200 से अधिक लोगो को रक्त दान किया जा चुका है जन सहयोगियो द्वारा हौसला अफजाई कर कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है जिसमे कन्हैया साहू,यशवंत साहू, सहदेव नेताम,तोरण,राकेश,मनोज साहू,नारद, थान सिंग,शिव,संतोष, वेद,अमित,चतुर, विषेश,किशन एवं अन्य कार्यकर्ता साथीगण उपस्थित थे।
महिला मंडल कवर्धा की बहनों ने भोरमदेव आश्रम में मनाई आंवला नवमी
Sun Nov 14 , 2021