लोक सेवा केंद्र कुंडा में अब मिलेगा ई-स्टाम्प सुविधा

लोक सेवा केंद्र कुंडा में अब मिलेगा ई-स्टाम्प सुविधा

कुंडा : सुविधाओं का केंद्र, लोक सेवा केंद्र भारत सरकार द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आमजनों को सहज ,सरल सुविधा मिल रहा है । इसी क्रम में लोक सेवा केंद्र, उप-तहसील कार्यालय कुंडा में ई – स्टाम्प सुविधा का शुभारंभ प्रकाश कुमार यादव(नायब तहसीलदार) द्वारा किया गया। कुंडा सहित क्षेत्र के लोगो को सरकार की महती योजना आधार कार्ड , ई-स्टाम्प, जाती निवास, आमदनी प्रमाण पत्र आयुष्मान कार्ड एवं लोक सेवा केंद्र के माध्यम से केंद्र/राज्य सरकारों की सभी योजनाओं का लाभ आम जानो को बहोत ही सहज, सरल प्राप्त हो रहा है, लोगो को स्टाम्प, जाती/आय/निवास/रोजगार पंजीयन एवं ऐसे अनेक छोटी-छोटी कार्यो के लिए पंडरिया जाना पड़ता था। विगत 4 वर्षों से लोक सेवा केंद्र संचालित होने से कुंडा क्षेत्र के अंतर्गत के प्रत्येक गांव के लोगों को लोक सेवा केंद्र से मिलने वाली सुविधाएं सहज सरल रूप से प्राप्त हो रहा है, सेवा केंद्र के माध्यम से ई-स्टाम की सुविधाएं भी अब आम जनों को प्राप्त होगा जिसके लिए लोगों को पंडरिया/कवर्धा जाना पड़ता था अब यह परेशानी भी दूर हो गया।ई-स्टाम शुभारंभ के अवसर पर नायाब तहसीलदार प्रकाश कुमार यादव, अधिवक्ता धनंजय चंद्राकर, अंजोर दास पात्रे(लिपिक), रामेश्वर साहू, उत्तर सिंगरौल, किशन चंद्राकर, रोहित रजक,एवं उपस्थित किसान भाइयों सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।