कवर्धा:दिव्यांग व्यक्ति फ्रंटलाईन वर्कर में शामिल सुविधा के लिए कर्मचारी की लगाई गई ड्यूटी।

कवर्धा:दिव्यांग व्यक्ति फ्रंटलाईन वर्कर में शामिल सुविधा के लिए कर्मचारी की लगाई गई ड्यूटी।
कवर्धा, 29 मई 2021। छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आदेश अनुसार दिव्यांग व्यक्तियों को फ्रंटलाईन वर्कर मानते हुए वैक्सीनेशन कराने के निर्देश प्राप्त हुए है। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने उक्त कार्य को सुगम एवं सुचारू रूप से संपादन कराने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर में दिव्यांगजनों को वैक्सीन कराने के लिए अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी लगाई है। कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि वैक्सीनेशन के समय दिव्यांगजनों का पहचान के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड, दिव्यांगजन राशन कार्ड देखकर तथा निर्धाति प्रारूप में उपसंचालक समाज कल्याण द्वारा फ्रंटलाईन वर्कर के रूप में जारी प्रमाण पत्र को प्रदाय कर 100 प्रतिशत कराने के निर्देश दिए है।