वाहन चेकिंग के दौरान धरपकड़ से सहमे कान फोड़ू आवाज वाले वाहन चालक.


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
यातायात पुलिस जिला –खैरागढ़-छुईखदान-गंडई दिनांक 10/02/2025

➡️ यातायात पुलिस खैरागढ़ की मॉडिफाइड साइलेंसर पर कड़ी कार्यवाही.

➡️तेज व कान फोड़ू आवाज वाले कुल 03 मोटर साइकल को किया गया जप्त.
➡️ गंडई क्षेत्र के नर्मदा मे यातायात पुलिस की कार्यवाही.
➡️ वाहन चेकिंग के दौरान धरपकड़ से सहमे कान फोड़ू आवाज वाले वाहन चालक.
➡️ पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी त्रिलोक बंसल के निर्देश पर सख्ती कार्यवाही जारी.
पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल(भा. पु. से ),के निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम के मार्गदर्शन मे जिला केसीजी के यातायात पुलिस प्रभारी निरीक्षक शक्ति सिंह के नेतृत्व मे कान फोड़ू वाले मॉडिफाइड साइलेंसर वाले कुल 03 मोटर साइकल को कड़ी कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय पेश करने एम व्ही एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही की गई.1शनी महिलांगे 2सोमन मिर्चे 3.सब्बिर खान सभी साक़ीनन गंडई के रहने वाले है जो अपनी मोटर सायकल मे नियत साइलेंसर मे बदलाव कर तेज,कान फोड़ू व पटाखा की आवाज निकालते अपनी मोटर साइकल को चलाते आते लोगो को परेशान करने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर चलने वाले वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही किया जा रहा है.तथा आये दिन मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर चलने वाले लोगो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे मे मॉडिफाइड करने वाले दुकानदारों को चिन्हाकित किया जा रहा है और ऐसे लोगो पर कार्यवाही नितांत आवश्यक है.
यातायात पुलिस नियम विरुद्ध मॉडिफाइड साइलेंसर वाहन चालकों पर सख्ती से कार्यवाही जारी रहेगी व के सी जी पुलिस अपील करता है की ऐसे वाहन मे नियत पार्ट्स मे बदलाव न करे जिससे आम जन को असहज महसूस हो.