ChhattisgarhKCGखास-खबर
वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए चालक के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
दिनांक : 25.09.2025 स्थान : थाना खैरागढ़, जिला केसीजी

वाहन क्रमांक HR-26-CL-4501 का चालक राकेश साहू पिता श्री श्यामलाल साहू, उम्र 36 वर्ष, निवासी गौरी नगर, वार्ड क्रमांक-13, शेर सिंह गली (ओ.पी. चिखली), जिला राजनांदगांव को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
माननीय न्यायालय द्वारा चालक को ₹10,000/- अर्थदंड से दंडित किया गया।
वाहन चालक का लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु पृथक प्रतिवेदन परिवहन कार्यालय को प्रेषित किया जा रहा है।



