ChhattisgarhKabirdham
ग्राम घोरपेंड्री में 9 वर्ष से लगातार माँ दुर्गा सेवा की जा रही है श्रद्धालुओ नवरात्रि पर्व का आनंद बड़ी ही उल्लाष के साथ लेते रहे है

कवर्धा,पंडरिया:- ग्राम घोरपेंड्री में माँ जगदम्बा की कृपा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ दुर्गा की मूूर्ति स्थापित कर 9 दिन नवरात्रि मे माँ दुर्गा समिति एवम ग्रामवासियो दुवारा सेवा की
लगातार ग्राम घोरपेंड्री में 9वर्ष तक माँ दुर्गा की सेवा की जा रही है साथ मे प्रत्येक वर्ष श्रद्धालु ग्राम घोरपेंड्री पहुचकर दशहरा का 8 वर्ष से आनंद लेते आ रहे। इस वर्ष कोरोना के चलते ग्राम में दशहरा का कार्यक्रम नही मनाया जाएगा । माँ दुर्गा की विसर्जन किया जाएगा ग्राम में बड़ी धूमधाम से कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए विसर्जन का कार्य संपन्न करेंगे।