साल्हेवारा तहसील कार्यालय पहुंचे दुर्ग संभागायुक्त, निर्माण कार्य की गुणवत्ता व राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर दिए सख्त निर्देश


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ // 03 अगस्त 2025
दुर्ग संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने अपने एक दिवसीय छुईखदान विकासखंड भ्रमण के दौरान ग्राम साल्हेवारा स्थित तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने तहसील कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों से लंबित राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली और उन्हें शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजस्व संबंधी कार्यों में अनावश्यक विलंब आम नागरिकों के लिए कठिनाई का कारण बनता है, अतः प्रत्येक मामले का समयबद्ध समाधान आवश्यक है।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कार्यालय में संचालित विभिन्न अनुभागों का भी अवलोकन किया और रिकॉर्ड संधारण, जनहित कार्यों की स्थिति एवं राजस्व सेवा वितरण प्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने तहसील कार्यालय में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की भी जानकारी ली और सुझाव दिए कि नागरिकों को सरल, पारदर्शी और प्रभावी सेवाएं देने के लिए आवश्यक सुधार किए जाएं।
इस दौरान संभागायुक्त श्री राठौर ने ग्राम साल्हेवारा में निर्माणाधीन नवीन तहसील भवन का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने भवन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्माण कार्य समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को दिए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के अंतर्गत निर्मित हो रहे सरकारी भवनों में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
निरीक्षण के पश्चात आयुक्त ने ग्राम के मुख्य बाजार क्षेत्र का भी भ्रमण किया, जहां उन्होंने सब्जी विक्रेताओं की अस्थायी एवं अव्यवस्थित दुकानों को देखकर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ एवं पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द एक सुव्यवस्थित सब्जी मार्केट शेड का निर्माण कराया जाए, जिससे स्थानीय व्यापारियों को सुरक्षित एवं सुविधाजनक स्थान मिल सके और बाजार व्यवस्था भी सुदृढ़ हो।