जिला केसीजी पुलिस टीम की विशेष पहल से गुम हुये 8 लाख से भी अधिक मूल्य के 51 मोबाइल फोन उनके स्वामियों को लौटाए गए।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय केसीजी में मोबाईल भेंट कार्यक्रम में किया गया गुम मोबाईलो का वितरण ।
▶ केसीजी पुलिस टीम के प्रयास से गुम मोबाइल पाकर मोबाइल धारको के चेहरों पर लौटी मुस्कान।
▶ दीगर राज्य, दीगर जिला एवं जिला अंतर्गत नक्सल प्रभावित दूरस्थ गांवों से मोबाईल रिकवरी थी चैलेजिंग ।
▶ नव वर्ष में केसीजी पुलिस की ओर से लोगो को मिला खास उपहार।
जिला केसीजी पुलिस की सायबर टीम ने बेहतरीन तकनीकी प्रयास से महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न स्थानों से ₹ 8 लाख से भी अधिक मूल्य के 51 गुम मोबाइल फोन बरामद किए थे।जिन्हें आज दिनांक 23 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित “गुम मोबाइल भेंट कार्यक्रम” में 51 मोबाइलों के वास्तविक मालिकों को सौंपे गए। नव वर्ष में गुम हुए मोबाईल फ़ोन को पाकर सभी मे खुशी की लहर और चेहरे पर मुस्कान छा गई। कई लोगों ने बताया कि उन्होंने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी कि फोन वापस मिलेगा। सभी ने केसीजी पुलिस और सायबर टीम का आभार व्यक्त किया। जिला के सी जी पुलिस टीम के द्वारा भविष्य में भी इसी तरह गुम मोबाइलों की रिकवरी की जाती रहेगी।

