पोंडी बिलासपुर नेशनल हाइवे के गड्ढों से हो रही आये दिन सड़क हादसे सरकार के पास मरम्मत कराने के लिए पैसा नही :- जयराम साहू

पोंडी बिलासपुर नेशनल हाइवे के गड्ढों से हो रही आये दिन सड़क हादसे सरकार के पास मरम्मत कराने के लिए पैसा नही :- जयराम साहू
प्रशासन के अधिकारी कर रहे लोगो की मौत का इंतजार

कवर्धा / पोंडी (AP न्यूज़) : पोंडी से बिलासपुर जाने वाली नेशनल हाइवे 130 की स्थिति इतना बदहाल हो चुका है कि हर 50 मिटर की दूरी पर बड़े-बड़े गढ्ढे बन चुके है जिससे आये दिन दुर्घटनाओं से लोगो के हाथ पैर में गम्भीर चोटे आ रही है लेकिन प्रशासन के अधिकारी अब भी मौन बैठे हुए है मानो आने वाले समय मे किसी इंसान की मौत की इंतजार कर रहे हो फिर जाकर मरम्मत कराने के बारे में सोच रहे हो । जिले के दोनों विधायक मौन बैठे हुए है न तो सड़क के गड्ढे भराने का काम कर रहे है और न ही लोगो की समस्याओं का निराकरण करने को तैयार है ऐसे ही पोंडी के मुख्य चौराहे की हालत भी बेहद खराब है यहां की सड़कों में गढ्ढो से रोजाना दुर्घटना होती रहती है लेकिन अभी इस पर किसी भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि का नजर गया है जिसके चलते सड़क की स्थिती और खराब होती जा रही है स्थिति इतनी खराब है कि पानी के निकलने के लिए जगह नही बची है तालाब जैसा पानी भरा रहता है जिससे वाहन चालक को गढ्ढो को अंदेशा लगाना मुश्किल होता है और गढ्ढे में ही अपनी घुसा देते है जिससे कई लोगो को गम्भीर चोटे आयी है।

जयराम साहू ने की नेशनल हाइवे की मरम्मत को लेकर मांग,सांसद के निज सहायक ने उक्त समस्या को अधिकारियों के समक्ष रखा
भाजपा युवा नेता व पूर्व विधायक प्रतिनिधि जयराम साहू ने नेशनल हाइवे मार्ग की मरम्मत की मांग को लेकर बोड़ला और पंडरिया दोनो के अनुविभागीय अधिकारी से चर्चा की जिसमे दोनो अधिकारी पल्ला झाड़ते हुए नजर आए दोनो ने कहा कि यह हमारे कार्य क्षेत्र में नही आता जिसके बाद जयराम साहू ने क्षेत्र के सांसद संतोस पांडेय के कार्यालय में लोगो की उक्त समस्या को अवगत कराया जिस पर सांसद के निज सहायक गजराज सिंह ठाकुर ने समस्या के तत्काल निराकरण के लिए राष्ट्रीय राज मार्ग रायपुर के मुख्य अधिकारी से चर्चा की जिसके बाद जिले अधिकारी से उन्होंने लोगो की समस्या को रखा जिस पर नेशनल हाइवे अधिकारी ने 2-3 दिवस के भीतर मरम्मत कराने की बात कही ।
15 साल भाजपा के शासन काल मे बिछाए गए रोड की जाल की मरम्मत तक करवाने में कांग्रेस सरकार विफल रही राज्य सरकार के पास नेशनल हाइवे मरम्मत कर लोगो की समस्या के निराकरण करने के लिए पैसे नही है। :–जयराम साहू,पूर्व विधायक प्रतिनिधि
