दिनांक 12/08/2023 दिन शनिवार को रात्रि 10:00 बजे नगर पंचायत बोड़ला निवासी का श्री गोविंद राम निर्मलकर का शासकीय वाहन 112 से दुर्घटना से मृत्यु हो गया है। उक्त संबंध में दिनांक 16/08/2023 दिन बुधवार को धोबी समाज सामुदायिक भवन कवर्धा में सभी सामाजिक बंधुधों को एकत्रित हो करके कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपना है।
और इस संकट के समय में हम सबको सहयोग प्रदान करना है।कबीरधाम जिले के सभी परिक्षेत्र पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, प्रत्येक घर से एक एक सदस्य अपना बहुमूल्य समय निकालकर इस दुख की घड़ी में सामाजिक एकता का परिचय जरूर देवे।यह घटना शासकीय वाहन 112 चालक के लापरवाही से मृत्यु हुआ है ।जिसके न्यायिक जांच और उचित मुआवजा मृतक परिवार को दिलाने कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें आप सबकी उपस्थिति प्रार्थनीय है ।स्थान रहेगा धोबी सामाजिक भवन कवर्धा।