रजक बोर्ड के गठन से महिलाओं में हर्ष व धोबी समाज में आ रही है जागरूकता

रजक बोर्ड के गठन से महिलाओं में हर्ष व धोबी समाज में आ रही है जागरूकता

राज्य सरकार के छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धोबी समाज के उत्थान के लिए रजक कार बोर्ड का गठन किया है जिसके लिए समाज के मुखिया जन जागरण अभियान चलाए हुए हैं। और बोर्ड में स्थान दिलाने के लिए हर क्षेत्र में रायशुमारी कर रहे हैं प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री जिला कबीरधाम संगठन प्रभारी रामेश्वर सिहानी के निर्देशन में कन्नौजी या रजक समाज के अध्यक्ष तीरथ राम निर्मलकर ने महिलाओं की बैठक ली जिसमें महिला विंग के अध्यक्ष कुलेश्वरी निर्मलकर ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने हमारे मेहनतकश गरीब धोबी समाज का शुद् लेकर समाज में क्रांति लाने के लिए बिगुल फूंक दिया है और इस मुद्दे को लेकर सभी वर्ग के लोग एक हो रहे हैं महिलाओं ने कहा समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने विषम परिस्थितियों से समाज को संगठित करना प्रारंभ किया है जो आज तक अनवरत जारी है कई छोटे-छोटे संगठन समाज के नाम पर आए और गए लेकिन छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज समाज के हित में चट्टान की तरह खड़ा हुआ है इस अवसर पर समाज के युवा प्रदेश महामंत्री हिमलेश निर्मलकर ने जिले में युवा जोड़ों अभियान चलाकर युवाओं को भी सक्रिय करने का आव्हान महिलाओं से किया इस अवसर पर युवा जोड़ो अभियान प्रभारी विनोद रजक गिरिजा निर्मलकर सुरेश रजक कविता रजक शिव कुमारी कुंवारिया भाई निर्मलकर पूजा भाई गणेश सिया बाई चंपा बाई कुमारी भाई द्रोपति भाई मैंना निर्मलकर आदि अनेक महिलाओं और युवा पदाधिकारियों ने सक्रियता से अपनी भागीदारी निभाई और अपने विचार रखें अभियान का संचालन सरिता निर्मलकर कुवरिया निर्मलकर कर रही है।