दुकान में आग लगने से लाखों का समान हुआ जलकर राख | दुकान संचालक ने जांच एवं उचित कार्यवाही करने हेतु थाने में दिया आवेदन।


दुकान में आग लगने से लाखों का समान हुआ जलकर राख ।
दुकान संचालक ने जांच एवं उचित कार्यवाही करने हेतु थाने में दिया आवेदन।
पंडरिया। पंडरिया में पुराना बस स्टैंड के पास राजेंद्र सिंह दुआ के दुकान को किराए में लेकर लक्ष्मी डिजिटल फोटो स्टूडियो के नाम से दुकान संचालित करता था| दिनांक 9/04/2021 को सुबह लगभग 6:30 बजे के आसपास आग लगने की जानकारी छत्रपाल( दुकान संचालक )को अपने पड़ोसी के जरिए जानकारी मिलता है एवं दुकान में लगे आग को बुझाने के लिए दुकान में लगे ताला को तोड़कर पड़ोसियों ने आग को बुझाने की बहुत ही कोशिश करते हैं,पर वह असफल होते हैं,उसमें से अधिकतर समान जल चुके होते जिससे लाखों का समान जलकर राख हो गया| इस के संदर्भ में थाना में आवेदन देकर जांच कर उचित कार्यवाही करने के लिए निवेदन दिया गया|

