पंडरिया : विधायक ममता के प्रयासों से बही विकास की गंगा बदलने लगी गांव की तस्वीर

पंडरिया : विधायक ममता के प्रयासों से बही विकास की गंगा बदलने लगी गांव की तस्वीर

कवर्धा/ पंडरिया : विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने अपने विधानसभा के विकासखंड लोहारा में विधायक ममता ने किया लाखो के विकास कार्य का भूमि पूजन। विधायक का कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने की आत्मीय स्वागत । विधायक ममता ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा लगातार छत्तीसगढ़ का विकास किया जा रहा है जिसे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन पूरे देश में हो रहा है सरकार बनते ही हैं हमारी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया एवं सबसे ज्यादा कीमत पर धान खरीदी किया गया जिसका लाभ सभी किसान भाइयों को मिला। गोबर की खरीदी से पशुपालकों को लाभ मिल रहा है याह देश का पहला राज्य है जहां गोबर की खरीदी की जा रही है बिजली का बिल हाफ हमारी सरकार ने किया। जैसे अनेकों कार्य छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा जन कल्याण में किया जा रहा है जिससे राज्य का निरंतर विकास होते जा रहा है। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने अपने विधानसभा के विकासखंड लोहारा में ग्राम चारभाठा के मुख्य मार्ग से आंगनबाड़ी केंद्र तक लागत राशि-3.62 लाख। ग्राम धरमगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्र क्र.01 से मिडिल स्कूल भवन तक लागत राशि 3.41 लाख। आंगनबाड़ी केंद्र क्र.01 से प्रायमरी स्कूल तक लागत राशि -2.86 लाख। ग्राम कोहड़िया के मुख्य मार्ग से आंगनबाड़ी केंद्र तक लागत राशि 3.35 लाख।ग्राम बुधवारा के मुख्य मार्ग से आंगनबाड़ी केंद्र तक लागत राशि 4.35 लाख। विधायक के साथ कार्यक्रम में लीला धनुख वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत लोहारा मंजू शरद बंगाली उपाध्यक्ष जनपद पंचायत लोहारा शेष नारायण बस ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ,चेतन वर्मा विधायक प्रतिनिधि ,महेंद्र कौशिक जलेश्वर राजपूत, हिमलेश निर्मलकर ,हेमराज कौशिक, ईश्वर कुंभकार , चित्रलेखा कौशिक सरपंच सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे