जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी के कोशिश और परिश्रम से क्षेत्र के जनता को मिलेगा विभिन्न योजना अंतर्गत पेंशन

जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी ने अपने क्षेत्र के निवासी गणों को पात्रता अनुसार पेंशन ,विधवा पेंशन एवं राष्ट्रीय परिवार योजना के हितग्राहियों का अनुमोदन पास कराया

बोड़ला। गुरुवार को समान्यसभा के जनपद पंचायत बोड़ला के मिटिग मे जनपद सदस्य नरेश चंद्रवशी ने अपने क्षेत्र क्र. 09 के निवासी गणो को पात्रतानुशासार पेशन, विधवा पेशन एवं राष्ट्रीय परिवार योजना के हितग्राहीयो का अनुमोदन करा पास कराया जिसे नेऊरगॉवकला,नेऊरगॉवखुर्द, बोल्दाकला एवं तरेगाव मैदान के हितगग्राही सामिल है। जो कि नरेश चंद्रवशी के द्वारा लगातार कोशिश और परिश्रम से पास कराने में सफलता मीली है।
आपको बता दें कि जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी सदैव अपने क्षेत्र के जनता के लिए लगातार विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं साथ ही क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या होती है उसे तत्काल निराकरण कर जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी के द्वारा सहयोग किया जाता है।
जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी ने बताया कि गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हेतु मै हर संभव प्रयास करने और जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहुंगा।
श्री चंद्रवंशी द्वारा लगातार अपने क्षेत्र में पानी, सड़क के साथ ही विभिन्न मांगों को प्राथमिकता के साथ गांवों में सुविधा के लिए शुरू से प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के विषम परिस्थतियों में भी विकास कार्यों को पूरा कराया जा रहा था और आज भी विकास कार्य लगातार होते रहेंगे।
पात्रतानुशासार पेंशन, विधवा पेंशन एवं राष्ट्रीय परिवार योजना के अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 09 के हितग्राहीयो की सूची


