पंडरिया : ओवरलोड वाहनों के दौड़ने से कांदावानी से नेउर तक 20 किमी पीएम रोड खराब…विभाग के जिम्मेदार इसे लेकर नहीं ले रहे हैं सुध

पंडरिया : ओवरलोड वाहनों के दौड़ने से कांदावानी से नेउर तक 20 किमी पीएम रोड खराब…विभाग के जिम्मेदार इसे लेकर नहीं ले रहे हैं सुध

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : पंडरिया ब्लॉक के दूरस्थ वनांचल गांवों में एक सड़क निर्माण के लिए दूसरी सड़क को बर्बाद करने का खेल चल रहा है। निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए यातायात नियमों को दरकिनार कर सड़क में क्षमता से ज्यादा वजन (लोड) वाले वाहन दौड़ रहे हैं। इससे सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। बर्बादी की ताजा तस्वीर ग्राम नेउर-कांदावानी मुख्य मार्ग में देखने को मिल रही है।
करीब 20 किलोमीटर लंबी यह सड़क ओवरलोड वाहनों से पूरी तरह से उखड़ चुकी है। दरअसल, प्रधानमंत्री जन-मन योजना के जरिए मेन रोड से ग्राम बांसाटोला तक पक्की सड़क बन रही है। उक्त सड़क निर्माण के लिए गिट्टी, सीमेंट, मुरुम व अन्य मटेरियल की ढुलाई की जा रही है। परिवहन में लगे ओवरलोड वाहन नेउर-कांदावानी पीएम सड़क पर दौड़ रहे हैं, जिससे यह सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। 4 साल पहले इस सड़क की रिपेयरिंग कराई थी, लेकिन अब उखड़ चुकी है।
इसी रास्ते से 10 से अधिक गांवों के लोग आते-जाते हैं बांसाटोला में सड़क निर्माण के लिए गिट्टी व मटेरियल पहुंचाने हाईवा व दूसरे भारी वाहन दौड़ाई जा रही है। भारी वाहन के दबाव से नेउर-कांदावानी सड़क कई जगह धंस गई है। इससे सड़क पर गड्ढे बन गए हैं, जो परेशानी का कारण बन गए हैं। क्षेत्र के 10 से अधिक गांव के लोग इसी सड़क से आवागमन करते हैं।
रोड किनारे डंप किए जा रहे मटेरियल, मुसीबत नेउर-कांदावानी मुख्य मार्ग से होते हुए बांसाटोला गांव पहुंचने तक चढ़ाव है। खराब सड़क व मटेरियल का हैवी लोड होने से भारी वाहन चढ़ाव नहीं चढ़ पा रहे। ऐसे में नेउर-कांदावानी रोड किनारे गिट्टी डंप किए जा रहे हैं। फिर इसे ट्रैक्टर ट्राली की मदद से बांसाटोला में जहां सड़क बन रही हे, वहां तक पहुंचाई जा रही है।
विभाग के जिम्मेदार इसे लेकर नहीं ले रहे हैं सुध
ग्राम नेउर से कांदावानी और कुई से बदना तक पीएम सड़क खराब होने को लेकर विभाग सुध नहीं ले रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पंडरिया के सब इंजीनियर गुनीराम राजपूत का कहना है कि सड़क की जांच कर मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार करेंगे। उच्च कार्यालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी। प्रयास होगा जल्द राहत दी जडा सके।



