ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया कुकदूर: वाटर शेड आर्गेनाइजेशन ट्रस्ट द्वारा ड्राई राशन वितरण किया गया।

पंडरिया कुकदूर: वाटर शेड आर्गेनाइजेशन ट्रस्ट द्वारा ड्राई राशन वितरण किया गया।
पंडरिया कुकदूर दिनांक 15/09/2021 को पांच ग्राम पंचायत के ग्राम नेऊर,अमनिया,ताईतिरनी, दमगढ़,अमलीटोला से चयनित 20-20 हितग्राहियों को वाटरशेड आर्गेनाइजेशन ट्रस्ट के द्वारा ड्राई राशन वितरण किया गया। ग्राम पंचायत अमनिया के सरपंच रतिराम भट्ट के कर कमलों से राशन वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में सरपंच,वाटर शेड टेक्निकल एक्सपर्ट,फिल्ड एक्सपर्ट ,चयनित हितग्राही, ग्रामीण बैगा आदिवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। ड्राई राशन वितरण कार्य ग्राम पंचायत भवन नेऊर में किया गया।