ग्राम कुकदुर में नशा उन्मूलन अभियान नशाखोरी बर्दास्त नहीं

नशा उन्मूलन अभियान ग्राम कुकदूर
कुई-कुकदुर – नशा से नाश होता है, एक व्यक्ति ही नही बल्कि पूरे परिवार, समाज प्रभावित होता है,छोटे से छोटे गांव से लेकर राज्य, देश , एवम् वैश्विक स्तर पर विभिन्न एजेंसियो, द्वारा अन्य सर्वे WHO विश्व स्वास्थ्य संगठन ( वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन) के रिपोर्ट यह कहता हैं l सबसे ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य में गिरावट, एक्सिडेंट , अल्प मृत्यु, गरीबी, भूखमरी आदि नशा के कारण घर घर में गृह युद्ध चरम सीमा पर हैं l


गांव के सामान्य बैठक में यह बात समाने आया हैं कि शराब पीने से मना करने पर बच्चें अपने घरों में अपने माता/पिता को मारने की धमकी दे रहें हैं l इस तरह की घटना घट भी चूकि हैं l
आज प्रत्येक व्यक्ति इस विषम परिस्थिती से जूझ रहा हैं, इससे निपटने के लिए विदवत जनों के द्वारा शराब पर पूर्ण प्रतिबंध हेतु गांव में लोगों के घर घर जाकर निवेदन करने का फैसला लिया हैं l
समय की मांग वर्तमान स्थिति को देखते हुए,आज दिनांक 18/11/2023 को श्री पंचराम धुर्वे,
श्री रोहित डडसेना,
श्री बी आर. पुसाम
श्री भगतराम पुसाम
श्री करनसिंह धुर्वे
श्री पंटोरा धुर्वे
श्री गौतम टेकाम
श्री ज्ञानसिंह धुर्वे,
श्री राधेलाल साकत
पंचायत जनप्रतिनिधि,
युवा भाई लोग एवं अन्य कर्मचारियों के अगुवाई एवं उपस्थिति में समस्त ग्रामवासी के सहयोग से कुकदुर को नशा मुक्त बनाने के संकल्प लिए है l
महिला/पुरुष की विशेष टीम गठित किया गया हैं l गांव में सतत निगरानी करेंगी l
आज से गांव में शराब बनाने वाले या बेचने वाले, पीने वाले , देर रात तक घूमने वाले शान्ति भंग करने वाले लोगों को समझाया जायेगा नहीं मानने पर जरूरत पड़ी तो पुलिस प्रशासन को सुपुर्द कर दिया जायेगा l
यह निर्णय सर्व सहमति से लिया गया l इस सामाजिक कुरीतियों को प्रत्येक घर, गांव, व समाज से निकालने की जरूरत हैं l
सहमति कर्ता
समस्त ग्राम वासी कुकदुर
प्रतिलिपि (1) थाना प्रभारी को उचित यूपी कार्यवाही हेतु संप्रेषित l
(2) अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया को प्रेषित
(3) एस पी. महोदय कबीरधाम को सादर प्रेषित l